हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के सभी गांवों को पछाड़कर 6 स्टार बना वजीरपुर, खासियत जान रह जाएंगे हैरान - haryana 7 star village

हरियाणा सरकार ने जनवरी 2018 को 7 स्टार रेनबो स्कीम की शुरुआत की. वहीं इस साल इस योजना के तहत गुरुग्राम के वजीरपुर गांव को 6 स्टार हासिल हुए हैं. इसमें खास बात ये है कि हरियाणा के किसी भी गांव को 6 स्टार हासिल नहीं हुए हैं. देखें इस रिपोर्ट में कि इस गांव में क्या-क्या खास है.

wajirpur village 6 star in haryana
wajirpur village 6 star in haryana

By

Published : Dec 21, 2019, 8:53 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 7:36 AM IST

गुरुग्राम: हरियाणा सरकार की 7 स्टार रेनबो स्कीम में गुरुग्राम का वजीरपुर गांव प्रथम स्थान पर आया है. गुरुग्राम के वजीरपुर गांव 7 में से 6 अंक पाने वाला पूरे जिले का पहला गांव बन गया है. पिछले साल वजीरपुर गांव को 4 स्टार प्राप्त हुए थे, लेकिन ग्रामीणों और सरपंच की कड़ी मेहनत के बाद 1 साल के अंदर 2 स्टार पाकर वजीरपुर गांल ने पूरे जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है.

वाटर कूलर से आरओ का पानी भरते छात्र

इन प्वाइंट्स के ऊपर दी जाती है गांव को रैंकिंग-
दरअसल, हरियाणा सरकार ने जनवरी 2018 को 7 स्टार रेनबो स्कीम की शुरुआत की थी. जिसमें ग्राम पंचायतों को सेक्स रेश्यो, एजुकेशन, हाइजीन एंड सैनिटेशन, पीस एंड हारमोनी, एनवायरमेंट, गुड गवर्नेंस एंड सोशल पार्टिसिपेशन के तहत रैंकिंग जाती है. जिसमें ग्राम पंचायतों में हुए कामों पर रैंकिंग दी जाती है.

हरियाणा के सभी गांवों को पिछाड़कर 6 स्टार बना वजीरपुर, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- GMDA बस में कितनी सुरक्षित हैं महिलाएं और क्या है सुविधाएं? देखिए रिपोर्ट

गुरुग्राम जिले का सबसे स्वच्छ गांव
ईटीवी भारत हरियाणा ने भी वजीरपुर गांव का दौरा किया. जहां हमने भी पाया कि गांव में साफ सुथरे शौचालय, स्वच्छ पानी और बच्चों के लिए स्कूल में भी आरओ वाटर की सुविधा गांव में उपलब्ध है. वहीं स्वच्छता अभियान की भी पूरी पालना गांव में की गई है.

सरकारी स्कूल में खेलने का मैदान

ऐसे में वजीरपुर गांव में बनी दीवारों पर पेंटिंग भी गांव की सुंदरता को और बढ़ा रही है. यही वजह है कि गुरुग्राम का वजीरपुर गांव 7 स्टार इंद्रधनुष योजना में 6 अंक लाने में कामयाब रहा है.

हरियाणा सरकार से गांव को मिले 6 स्टार

अगले साल 7 स्टार पाने की कोशिश में ये गांव
बता दें कि 7 स्टार इंद्रधनुष स्कीम में पलवल डिस्ट्रिक्ट की 4 गांव को 6 स्टार मिले हैं, तो वहीं सिरसा और सोनीपत को सबसे कम स्टार मिले और 130 गांव को एक भी स्टार नहीं मिला. हालांकि, वजीरपुर गांव के सरपंच का कहना है कि 1 स्टार भी सेक्स रेश्यो की वजह से चूक गया है और अब लोगों के अंदर जागरुकता बढ़ाने का काम किया जा रहा है. जिससे अगले साल ये सेक्स रेश्यो अच्छा हो जाएगा और 7 स्टार भी वजीरपुर गांव को मिल जाएंगे.

दीवारों पर बनी पेंटिंग
Last Updated : Jan 18, 2020, 7:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details