गुरुग्राम:एमजीएफ मॉल में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्लास्टिक फ्री, स्वच्छता मिशन और जल संचयन अभियान को लेकर Eat Right India for Sustainability मुहिम की शुरुआत की.
देश को प्लास्टिक फ्री सफल बनाने के लिए आगे आए विराट कोहली
इस मौके पर विराट कोहली ने कहा कि देश में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए प्रधानमंत्री की मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने और सफल बनाने की जरूरत है. इस मौके पर ऑर्गनाइजर ने भी विराट कोहली की काफी तारीफ की और इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव मदद करने की बात कही.
मोदी की प्लास्टिक फ्री योजना
बता दें कि स्वच्छ भारत और हर घर जल जैसी बड़ी योजनाओं के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने का बीड़ा उठाया है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी मिशन की शुरुआत की.
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने वहां पर मौजूद कर्मचारियों के साथ बात की और कूड़ा छांटने में उनके साथ हाथ भी बंटाया था. इसी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए विराट कोहली आज गुरुग्राम पहुंचे.