गुरुग्राम:जिले के ज्योति पार्क इलाके के एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें ESI में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन जल्द ही 6 सदसीय परिवार को ये कहते नूंह के हसन खान अस्पताल में भर्ती कर दिया गया कि वहां ESI अस्पताल से अच्छी सुविधाएं हैं और संक्रमित परिवार का इलाज भी अच्छा होगा, लेकिन नूंह पहुंचने के बाद कोरोना संक्रमित युवती ने एक वीडियो बनाकर शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज सच्चाई सामने ला दी है.
वीडियो में नजर आ रही युवती खुद को कोरोना संक्रमित बता रही है. युवती की मानें तो उनके पिता कैट्स एंबुलेंस सर्विस दिल्ली में ऑफिसर हैं,उनके पिता जी काम करते हुए संक्रमित हो गए, जिसके बाद परिवार के कॉन्टेक्ट में आने के बाद उनकी 6 सदसीय फैमिली भी संक्रमित हो गई. पूरे परिवार को गुरुग्राम स्थित ESI अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन फिर नूंह भेज दिया गया.