हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धारा 144 के बीच पटौदी में हिंदू संगठनों ने निकाला विरोध मार्च, नूंह हिंसा के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Haryana Nuh Violence: गुरुग्राम जिले के पटौदी में शुक्रवार को नूंह हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों ने मार्च निकाला. जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. प्रदर्शनकारी नेताओं ने एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपा

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 4, 2023, 9:28 PM IST

गुरुग्राम: नूंह में हुई हिंसा के बाद गुरुग्राम में भी धारा 144 लागू है, इसके बावजूद शुक्रवार को हिंदू संगठनों ने पटौदी में मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन किया. इस मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. ये मार्च पटौदी के कई मुहल्लों से होकर भी गुजरा. मार्च के साथ पुलिस भी मौजूद रही लेकिन उन्हें रोका नहीं जा सका. संगठन के लोगों ने हिंसा के विरोध में राष्ट्रपति के नाम अपनी मांग का ज्ञापन पटौदी एसडीएम को सौंपा.

ये भी पढ़ें-हिंसा के बाद अधिकारियों पर गिरी गाज, एसपी के बाद नूंह के डीसी का भी तबादला, अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

शुक्रवार को निकाले गए इस मार्च में शामिल नेताओं ने 31 जुलाई को हुई हिंसा के गुनहगारों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की. इसके अलावा प्रदर्शनकारी नेताओं ने कांग्रेस विधायक मामन खान के बयान का भी विरोध किया. इससे पहले गुरुवार की रात को पटौदी में ही तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया. बाइक पर सवार होकर आये तीन युवकों ने बाइक रिपेयर करने वाली दुकान पर खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लगा दी. वारदात को अंजाम देकर उपद्रवी फरार हो गये. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

धारा 144 के बीच विरोध प्रदर्शन और मार्च निकालने के सवाल पर पटौदी एसडीएम संदीप अग्रवाल से सवाल किया गया. एसडीएम ये सवाल इधर-उधर करके टाल गये. उन्होंने केवल इतना कहा कि प्रदर्शनकारी नेताओं ने उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है, जिसे लेकर आगे बढ़ा दिया जायेगा. एसडीएम ने कहा कि पूरे जिले में धारा 144 लागू है.

ये भी पढ़ें-पुलिस की मुस्तैदी के बीच गुरुग्राम के पटौदी में 3 बाइकों को लगाई गई आग, आरोपी फरार

पुलिस की मौजूदगी में निकाला गया मार्च.

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने पटौदी में शुक्रवार को बंद का आह्वान किया था. जिसके मद्देनजर प्रशासन भी मुस्तैद था. हलांकि जिले में कोई बड़ी घटना नहीं हुई. गुरुग्राम में हालात फिलहाल स्थिर हैं लेकिन तनाव की आशंका में पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. दूसरी तरफ प्रदेश भर में सरकार हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में जुटी है. शुक्रवार को नूंह में कई अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया. इसके अलावा अब तक 202 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें-नूंह में अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई, डीसी बोले- असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details