हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Gurugram News: गुरुग्राम में हिंसा भड़काने वाले 37 लोगों पर FIR दर्ज, 79 आरोपी गिरफ्तार

नूंह में हुई हिंसा के बाद गुरुग्राम में भी कई जगहों हिंसक वारदात को अंजाम देने के मामले सामने आये थे. गुरुग्राम पुलिस दोषियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुग्राम में अभी तक 79 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

37 fir for violence in gurugram
गुरुग्राम हिंसा पर ताजा अपडेट

By

Published : Aug 10, 2023, 8:52 PM IST

गुरुग्राम में हिंसा भड़काने वाले 37 लोगों पर FIR दर्ज, 79 आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम:हरियाणा के जिला नूंह में हुई हिंसा की आग गुरुग्राम तक पहुंच गई थी. जिसके बाद सोहना में भी कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुई थी. गुरुग्राम में फैली हिंसा के मामले में पुलिस ने अभी तक कुल 37 FIR दर्ज कर ली है. जबकि 79 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 95 लोगों को गुरुग्राम पुलिस ने हिरासत में लिया. जिसमें से 80 लोगों को बेल पर छोड़ दिया है. गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें:धारा 144 के बीच पटौदी में हिंदू संगठनों ने निकाला विरोध मार्च, नूंह हिंसा के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने दो मामले भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ भी दर्ज किए हैं. पुलिस दर्ज मामलों की गहनता से जांच कर रही है. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने लोगों से अपील की है कि शांति बनाए रखें. किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास ना करें.

पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने बताया कि सोहना में भी दोनों समुदायों के बीच बैठक कराई गई. बैठक में शांति बनाए रखने की अपील की गई. कमिश्नर ने बताया कि दोनों समुदायों के लोग शांति बनाए रखने में मदद भी कर रहे हैं. फिलहाल गुरुग्राम में स्थिति सामान्य है. उन्होंने अपील की है कि यदि कोई भी अप्रिय घटना हो तो तुरंत डायल 112 पर संपर्क करें. ताकि मौके पर स्थिति को संभाला जा सके.

ये भी पढ़ें:Nuh Violence: नूंह में हिंसा के बाद बुलडोजर कार्रवाई से लोगों को करोड़ों का नुकसान, अब सरकार से कर रहे ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details