गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में जब कृषि विज्ञान विभाग तोड़फोड़ करने के लिए पहुंचा, तो सैकड़ों की तादात में ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर इस तोड़फोड़ का विरोध किया. साथ ही प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मानेसर नगर निगम क्षेत्र के शिकोहपुर गांव मे जब अचानक पुलिसबल के साथ प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंचा, तो पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद एक एक करके सारे ग्रामीण घरों से बाहर आ गए.
गांव के लोगों ने बुलडोजर के साथ प्रशासनिक अमले का गांव मे पहुंचने का कारण पूछा तो पता चला, कि शिकोहपुर की पहाड़ी के पास बनी कॉलोनी में ज्यादातर दलित और BPL वर्ग के लोग रहते हैं. उनके घरों को जमीदोज करने के लिए ये टीम पहुंची है. कुछ ही देर में प्रशासन का पीला पंजा उन घरों पर चलने वाला है. ये सब सुनते ही गांव के लोगों ने इस तोड़फोड़ का विरोध करना शुरू कर दिया है और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
दरअसल ग्रामीणों की मानें तो सन् 1980 में शिकोहपुर गांव की पंचायत ने यहां कि कुछ जमीन कृषि विज्ञान विभाग को दान में दी थी. उस समय राव बिरेंदर सिंह हरियाणा के कृषि मंत्री थे. ग्रामीणों का यह भी कहना है, कि उसमें से कुछ जमीन दलित वर्ग के लोगों को भी दी थी. लेकिन अब कृषि विज्ञान विभाग आज जब पूरे दल बल के साथ दलित कॉलोनी पर पीला पंजा चलाकर जमीन पर कब्जा लेने के लिए पहुंचा तो ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया.