हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: पुरानी दीवार तोड़ने को लेकर दो गुटों में झड़प, 7 लोग घायल

पुरानी दीवार तोड़ने को लेकर गुरुग्राम के धनकोट गांव में दो गुटों में झड़प हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

Video viral of clash between two groups in Gurugram
Video viral of clash between two groups in Gurugram

By

Published : Jun 24, 2020, 11:47 AM IST

गुरुग्राम: धनकोट गांव में पुरानी दीवार तोड़ने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद में दबंगों ने लाठी-डंडों से पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया. बीच बचाव के लिए आई महिलाओं और बेटियों को को दबंगों ने पीटा. झगड़े में 7 लोग घायल हुए हैं. जिसमें चार पीड़ित पक्ष के हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में कुछ लोग लाठी-डंडों से शख्स को पीटते नजर आ रहा हैं. महिलाओं के चिल्लाने की आवाज भी वीडियो में साफ तौर पर सुनी जा सकती है. मामले में राजेंद्रा पार्क थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों का बयान दर्ज किए जा चुके हैं. मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

पुरानी दीवार तोड़ने को लेकर दो गुटों में झड़प.

दरअसल धनकोट निवासी सुभाष चंद के घर के पास पुरानी दीवार है. मंगलवार सुबह पड़ोस के रहने वाले पांच-छह लोग उसे तोड़ने कि कोशिश कर रहे थे. इसका सुभाषचंद और उनके बेटे अनिल ने इसका विरोध जताया. इतने में चार-पांच युवकों ने लाठी-डंडों से सुभाष चंद और उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आई महिलाओं को भी आरोपियों ने जमकर पीटा.

इस दौरान पीड़ित परिवार के सदस्यों ने मोबाइल में आरोपियों का वीडियो बना लिया. जिसमें दूसरे पक्ष कि महिलाएं भी दीवार तोड़ती कैद हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. मारपीट में सुभाष चंद उसके बेटे समेत चार लोगों को चोट आई है. वारदात के बाद पीड़ित लड़कियों द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-सोनीपत शराब घोटाला: मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह के भाई ने HC में लगाई अग्रिम जमानत याचिका

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की. पीड़ितों का आरोप है कि एक जानकार व्यक्ति फरीदाबाद पुलिस में इंस्पेक्टर है. इस वजह से पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. हालांकि पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details