हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी के 11 वाहन बरामद - गुरुग्राम क्राइम न्यूज अपडेट

गुरुग्राम पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार (vehicle thief gang in Gurugram) कर उनसे चोरी के 11 वाहन बरामद किए हैं. प्राथमिक पूछताछ के दौरान इन्होंने 3 दर्जन से अधिक वाहन चोरी के मामलों का खुलासा किया है.

vehicle thief gang in Gurugram
Gurugram crime news: गुरुग्राम में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा, 11 वाहन बरामद, 3 दर्जन वारदात कबूली

By

Published : Jan 5, 2023, 2:27 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 5:04 PM IST

गुरुग्राम में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार.

गुरुग्राम:वाहन चोरी (vehicle theft gang in Gurugram) की फिराक में घूम रहे 2 शातिर वाहन चोरों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक जब्त की है. सिकंदरपुर की क्राइम ब्रांच टीम ने नाकाबंदी कर इन्हें राजीव चौक पर धर दबोचा. जांच के दौरान सामने आया कि इन्होंने गुरुग्राम में ही 20 से ज्यादा दोपहिया वाहन चोरी किए हैं. पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, जिससे चोरी के वाहन खरीदने वालों का सुराग लगाया जा सके. इसके साथ ही पुलिस चोरी के वाहनों को बरामद करने का प्रयास भी करेगी.

क्राइम ब्रांच के एसीपी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि अनीश उर्फ़ इंदू और निसार अहमद को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी मेवात के रहने वाले हैं. यह दोनों पिछले काफी दिनों से हरियाणा के साथ ही दिल्ली और राजस्थान में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इन शातिर बदमाशों ने 3 दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी की वारदात करना कबूल किया है. केवल गुरुग्राम में ही इन्होंने 20 से ज्यादा दोपहिया वाहन चोरी किए थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी की ईको कार के साथ ही 9 बाइक और एक स्कूटी सहित कुल 11 वाहन बरामद किए हैं.

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार.

पढ़ें:रोहतक में मदीना टोल प्लाजा के पास कैंटर में मिला गौमांस, हरियाणा गौ रक्षा दल की सूचना पर पकड़ा

वाहन चोरी रोकने के लिए अभियान:गुरुग्राम में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चलाएगी. जिससे चोरी के वाहन खरीदने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सके. पुलिस वाहन चोरों से चोरी के वाहन खरीदने वालों की जानकारी जुटा रही है. जिससे उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सके. पुलिस को वाहन चोरी का बड़ा नेटवर्क संचालित होने का अंदेशा है. गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े इस अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह से भी पूछताछ के दौरान कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.

पढ़ें:फरीदाबाद में क्राइम: 2021 के मुकाबले साल 2022 में 67 प्रतिशत मामले ज्यादा दर्ज, करीब 5 हजार आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jan 5, 2023, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details