गुरुग्राम:क्राइम ब्रांच सेक्टर-10 (gurugram crime branch) ने ऑन डिमांड फोर व्हीलर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश (Vehicle thief gang caught in gurugram) कर 4 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह मार्केट डिमांड के हिसाब से वाहन चोरी की वारदात करते हैं और फिर इनके नंबर बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर इन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे. गिरोह कार चोरी करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग करते थे. इस डिवाइस के जरिए कार को अनलॉक करने के साथ ही इसकी डुप्लीकेट चाबी बना लेते थे. बाद में चोरी की इन कारों को नॉर्थ ईस्ट में बेच दिया जाता था. गिरोह ने ज्यादातर कारें मिजोरम में बेची हैं.
क्राइम ब्रांच के एसीपी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों पर वाहन चोरी के कई मामले अलग-अलग स्थानों पर दर्ज हैं. गिरोह के सरगना पर करीब 40 मुकदमे दर्ज हैं और इस पर दिल्ली में मकोका एक्ट भी लगा हुआ है. वह एक महीने पहले ही जेल से बाहर आया था और दोबारा कार चोरी की वारदात करने लगा था. गिरोह के दूसरे आरोपी पर 35 मुकदमें दर्ज हैं. गुरुग्राम पुलिस ने इससे पहले भी ऐसा ही एक वाहन चोर गिरोह पकड़ा था, जो नॉर्थ इंडिया से गाड़ियां चोरी कर नॉर्थ ईस्ट में सस्ते दामों पर बेचता था.