गुरुग्राम: देश में महंगाई का आलम यहां तक पहुंच गया है कि अब चोर गहनों और पैसों की जगह सब्जियां चुरा रहे हैं. गुरुग्राम खांडसा सब्जी मंडी (gurugram khandsa vegetable market) में चोर एक दुकान से 35 कैरेट टमाटर, 10 बोरी नींबू और 15 पॉलीथिन हरीमिर्च लेकर फरार हो गए. गुरुग्राम के शिवजी नगर थाने में चोरी का मामला दर्ज हुआ है. शुक्रवार को हरियाणा के चरखी दादरी जिला निवासी संदीप ने गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी.
शिकायत में संदीप ने कहा कि गुरुग्राम खांडसा सब्जी मंडी में उसकी दुकान है. 25 मई की रात को उसकी दुकान से टमाटर के 35 कैरेट, 10 बोरी नींबू और 15 थैली शिमला मिर्च रखे थे. 26 मई को सुबह जब वो दुकान पर आया तो दुकान में सब्जियां (vegetables stolen in gurugram) नहीं मिली. दुकान का आधा गेट भी खुला था. संदीप की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. जांच अधिकारी के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.