गुरुग्राम फिरोज गांधी कॉलोनी में एक सब्जी विक्रेता द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. आत्महत्या से पहले लिखे पत्र में मृतक ने भाजपा नेता व एक अन्य पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर सेक्टर-9 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत मे मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है, कि वह पिछले दस महीने से फिरोज गांधी कालोनी में किराए पर अपने पति के साथ रह रही है. तथा उनके पति डीएलएफ फेज 2 में एक मिल्क बूथ चला रहे थे.
मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह 27 फरवरी की सुबह बूथ पर जाने के लिए घर से चली गई. जबकि उसके पति की तबियत कुछ खराब थी. जिसके चलते वह घर पर ही रुक गया. मेरे तीन बच्चे है दो लड़कियां व एक लड़का है. मेरी बड़ी बेटी अपने छोटे भाई और बहन को स्कूल छोड़ने गई हुई थी. जब वह वापस घर लौटी तो उसने अपने पिता को संदिग्ध अवस्था में देखा. बेटी ने रोते हुए मुझे इसकी जानकारी दी.