हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रदेशभर में टीकाकरण की शुरुआत, गुरुग्राम में सफाई कर्मी को लगा कोरोना का पहला टीका - गुरुग्राम वैक्सीन शुरू

पीएम मोदी के संबोधन के बाद प्रदेश में टीकाकरण शुरू हो चुका है. वहीं गुरुग्राम में पहला टीका एक सफाईकर्मी को लगाया गया है.

vaccination-started-across-the-haryana-state-and-first-worker-of-corona-was-given-to-the-sweeper-in-gurugram
गुरुग्राम में सफाई कर्मी को लगा कोरोना का पहला टीका

By

Published : Jan 16, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 12:13 PM IST

गुरुग्राम:लंबे इंतजार के बाद आखिर वो दिन आ गया जब कोरोना वैक्सीन लोगों के लिए उपलब्ध होने लगी है. शनिवार को पीएम मोदी के संबोधन के बाद हरियाणा के सभी जिलों में कोरोना का टीका करण शुरू हो चुका है. हालांकि ये टीका अभी हेल्थ वर्कर्स को लगाया जा रहा है.

गुरुग्राम में सफाई कर्मी को लगा पहला टीका

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में भी कहा कि कोरोना वैक्सीन का सबसे पहला हक उन्ही का है जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए समाज को निस्वार्थ सेवाएं दी. इसी बात को सम्मान देते हुए गुरुग्राम में पहला टीका सफाई कर्मी को लगाया गया.

गुरुग्राम में सफाई कर्मी को लगा कोरोना का पहला टीका, देखिए वीडियो

सिविल सर्जन ने भी लगवाया टीका

स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित करते हुए खुद गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने भी कोरोना का टीका लगवाया है. बता दें कि कोविड-19 वैक्सीन को क्रमिक रूप से हेल्थ केयर वर्कर्स से शुरू किया जाएगा.

  • श्रेणी 1- हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा.
  • श्रेणी 2- नगरपालिका और स्वच्छता वर्कर्स, राज्य और केंद्रीय पुलिस बल, नागरिक सुरक्षा, सशस्त्र बल, राजस्व के फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा.
  • श्रेणी 3- 50 वर्ष से अधिक आयु और 50 वर्ष की आयु से कम की आबादी, जिन्हें पहले से कोई बीमारी हो उन्हें वैक्सीन दी जाएगी.
Last Updated : Jan 16, 2021, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details