गुरुग्राम: दूसरे राज्यों में फंसे अपने लोगों को निकालने का काम प्रदेश सरकारों ने शुरू कर दिया है. हरियाणा में फंसे दूसरे राज्य के लोगों को भी ट्रेन और बसों की मदद से उनके गृह जिले पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को गुरुग्राम में फंसे अपने लोगों को ले जाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने 105 बसें भेजी.
गुरुग्राम में फंसे सैकड़ों प्रवासियों को उत्तारखंड सरकार ने निकाला इन 105 बसों के जरिए उत्तराखंड के सैकड़ों लोग अपने घर के लिए रवाना हुए. उत्तराखंड जा रहे लोगों ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही रजिस्ट्रेशन किया था, जिसके बाद आज सुबह उनके पास मैसेज आया और वो यहां आए. बसों में बैठाने से पहले लोगों का तापमान चेक किया गया, साथ ही उन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज भी किया गया.
उत्तराखंड के रुद्रपुर जा रही श्वेता अरोड़ा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही वो गुरुग्राम में फंस गई थी, जिसके बाद अब जाकर उन्हें अपने घर जाने का मौका मिल रहा है. श्वेता ने बताया कि घर पहुंचाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने अबतक उनसे कोई शुल्क नहीं लिया है.
ये भी पढ़िए:शादी से बड़ा फर्जः चंडीगढ़ में नर्स ने कोरोना मरीजों की सेवा के लिए टाल दी शादी
आपको बता दें की साइबर सिटी गुरुग्राम में हजारों मजदूर प्रवासी आज भी अपने गांव जाने की राह देख रहे हैं. हालांकि हरियाणा सरकार विशेष ट्रेनों से मजदूरों को उनके घरों भेज रही है. वहीं दूसरे प्रदेशों की सरकारों ने भी अपने लोगों को ले जाने की कवायद शुरू कर दी है, लेकिन अभी भी सैकड़ों मजदूर ऐसे हैं, जो अलग-अलग राज्यों से आए गुरुग्राम के शेल्टर होम में रहे हैं. उत्तराखंड सरकार ने एक वेबसाइट का लिंक (http://dsclservices.in/uttarakhand-migrant-registration.php) भी जारी किया है. जिसपर जाकर प्रवासी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.