गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में बेखौफ बदमाशों ने एक युवती को गोली मार दी. वारदात सेक्टर 65 इलाके की है. जहां बाइक सवार 3 बदमाशों ने गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठी युवती के सिर में गोली मार दी.
आनन-फानन में युवती को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय पूजा शर्मा बुधवार को अपने एक दोस्त सागर मनचंदा के साथ खाना खाने निकली थी. इस दौरान 3 बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार को लूटने की कोशिश की, लेकिन जब बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने नाकामयाब रहे तो उन्होंने पूजा के सिर पर गोली मार दी.