हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण - गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल

गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया. इस दौरान एक्सप्रेसवे में किए गए कार्य का अपडेट उन्होंने लिया. द्वारका एक्सप्रेस वे का 99 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है.

Union Minister Nitin Gadkari
Union Minister Nitin Gadkari

By

Published : May 18, 2023, 4:40 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया. द्वारका एक्सप्रेसवे का कार्य लगभग 99% पूरा हो चुका है और इसी को लेकर आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ दिल्ली के राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और सांसद प्रवेश वर्मा के साथ सांसद रमेश बिधूड़ी भी पहुंचे.

गुरुग्राम से दिल्ली द्वारका के लिए इस एक्सप्रेस वे को तैयार किया गया है. यही नहीं दिल्ली जयपुर हाईवे से इसकी कनेक्टिविटी भी की गई है. जिससे अब लोगों का सफर काफी आसान हो जायेगा. यही नहीं 9 हजार करोड़ रुपए की लागत से बने इस एक्सप्रेस-वे पर तमाम सुविधाएं हैं और लोगों को बेहतर सफर के साथ समय की बचत होगी. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल के पास द्वारका एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी पर उन्होंने यहां निरीक्षण किया और उसके बाद सीधे दिल्ली द्वारका के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ें:मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, कानून मंत्रालय के नए 'अर्जुन' मेघवाल

बता दें कि हरियाणा और दक्षिण दिल्ली को जोड़ने वाले द्वारा एक्सप्रेस वे को चार हिस्सों में बांट कर निर्माण किया गया है. इस एक्सप्रेस वे का 99 फीसदी तक काम पूरा हो चुका है. दिल्ली इलाके के 10.01 किमी क्षेत्र को दो और हरियाणा क्षेत्र में 18.9 किमी क्षेत्र को भी दो भागों में रखा गया है. हरियाणा के दोनों भागों में निर्माण कार्य 93.2 और 99.25 फीसदी पूरा हो चुका है. आने वाले एक या दो महीने में यहां काम पूरा हो जाएगा. वहीं, बात दिल्ली की करें तो यहां भी साल 2024 तक काम पूरा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details