हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर तंज, कहा- 'विपक्ष के लोग रोजगार ढूंढने को मजबूर' - केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुग्राम में लगे रोजगार मेले (Employment Fair in Gurugram) में 264 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपें. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के देश में बेरोजगारी बढ़ने के आरोप पर भी तंज कसा.

Union Minister Anurag Thakur taunt on the opposition in gurugram
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर तंज, कहा- 'विपक्ष के लोग रोजगार ढूंढने को मजबूर'

By

Published : Nov 22, 2022, 4:21 PM IST

गुरुग्राम:केंद्र सरकार ने दूसरी किस्त में मंगलवार को देश भर में 71000 युवाओं को रोजगार दिया. जिसके तहत मंगलवार को गुरुग्राम में भोंडसी स्थित बीएसएफ कैम्प (Employment Fair in Bhondsi BSF Camp) में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसमें 264 युवाओं को ज्वाइनिंग और ऑफर लेटर दिए. इनमें बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी समेत अलग-अलग सरकारी विभाग शामिल हैं.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur in Gurugram) ने युवाओं का मनोबल बढ़ाया. युवाओं को नौकरी के साथ-साथ देश सेवा के लिए तत्पर रहने को भी कहा. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वे पेंडिंग फाइलों को समय पर पूरा करें और अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का निराकरण करें. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्ष के बेरोजगारी बढ़ाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ष 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया है. पीएम मोदी की लोकप्रियता और सरकार की विकास योजनाओं के चलते अब विपक्ष खुद अपने लिए रोजगार ढूंढने को मजबूर हो गया है. इस दौरान उन्होंने हिमाचल और गुजरात चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया.

केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को देशभर में 45 जगहों पर रोजगार मेले लगाए गए. इन मेलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन संबोधित किया. पीएम मोदी के 10 लाख रोजगार देने की घोषणा का ये दूसरा इंस्टॉलमेंट है. पहले रोजगार मेले का आयोजन 25 अक्टूबर को हुआ था. गौरतलब है कि दिसंबर 2023 तक केंद्र सरकार ने 38 मंत्रालयों और विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए थे. पिछले महीने ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने सभी मंत्रालयों की बैठक कर नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा था.

पढ़ें:कांग्रेस ने फिर किया अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग का समर्थन, गुरुग्राम में धरना जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details