गुरुग्राम:केंद्र सरकार ने दूसरी किस्त में मंगलवार को देश भर में 71000 युवाओं को रोजगार दिया. जिसके तहत मंगलवार को गुरुग्राम में भोंडसी स्थित बीएसएफ कैम्प (Employment Fair in Bhondsi BSF Camp) में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसमें 264 युवाओं को ज्वाइनिंग और ऑफर लेटर दिए. इनमें बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी समेत अलग-अलग सरकारी विभाग शामिल हैं.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur in Gurugram) ने युवाओं का मनोबल बढ़ाया. युवाओं को नौकरी के साथ-साथ देश सेवा के लिए तत्पर रहने को भी कहा. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वे पेंडिंग फाइलों को समय पर पूरा करें और अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का निराकरण करें. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्ष के बेरोजगारी बढ़ाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ष 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया है. पीएम मोदी की लोकप्रियता और सरकार की विकास योजनाओं के चलते अब विपक्ष खुद अपने लिए रोजगार ढूंढने को मजबूर हो गया है. इस दौरान उन्होंने हिमाचल और गुजरात चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया.