गुरुग्राम: हरियाणा के पटौदी में एक रूह को कंपा देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां एक 4 साल के मासूम बच्चे (gurugram child burnt alive) की उसके ही फूफा ने पेट्रोल से जलाकर हत्या कर दी गई है. आरोपी की शिनाख्त रोहतक के रहने वाले रिंकू के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दरअसल मामला यह है कि पटौदी की रहने वाली सुमन की शादी 3 साल पहले रोहतक के रहने वाले रिंकू से हुई थी. शादी के बाद से ही पति पत्नी का झगड़ा चल रहा था. इस वजह से सुमन अपने मायके पटौदी आकर रहने लगी. परिवार वालों ने दोनों के झगड़े को काफी सुलझाने की कोशिश की लेकिन इसका हल नहीं निकल सका. बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को रिंकू अपनी पत्नी से मिलने पटौदी चला आया. यहां उसकी किसी बात को लेकर एक बार फिर अपनी पत्नी से बहस हो गई.
फूफा ने 4 साल के भतीजे पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, देखिए वीडियो इस दौरान रिंकू ने आवेश में आकर अपने साले के बेटे नरेश और बेटी मानवी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आनन -फानन में इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही दोनो बच्चों को सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया. यहां इलाज के दौरान चार साल के बच्चे नरेश की मंगलवार रात मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस के हाथ घटना का सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है. इस फुटेज में साफ- साफ देखा जा सकता है कि आरोपी रिंकू हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर घर में आता है. कुछ समय के बाद एक महिला घर से बाहर निकल कर दौड़ती हुई दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें :सनसनीखेजः गुरुग्राम में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
महिला के पीछे-पीछे कुछ और लोग भी भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. अचानक गली में अफरा-तफरी मच गई. सीसीटीवी फुटेज में सबसे पहले रिंकू जलता हुआ बाहर आया और आस-पड़ोस के लोगों ने आग बुझाई. इसके बाद आस पड़ोस वालों ने घर में लगी आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दो बच्चे आग की लपेटे में आ चुके थे, हालांकि आग पर काबू पाने के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति भी आग की चपेट में आ गया. इसके बाद वो वहां से फरार हो गया. मृतक बच्चे के परिवार वालों ने रिंकू के खिलाफ कंप्लेन दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App