हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सवालों के घेरे में भोंडसी जेल प्रशासन, पुलिस को मिला लावारिस मोबाइल - haryana news

सोहना के भोंडसी में बनी जिला मॉडर्न जेल में मोबाइल का खेल लगातार जारी है. फोन मिलने के इस मामले में अभी तक किसी भी अधिकारी का भी ध्यान नहीं गया है.

unclaimed phone getting inside modarn jail in  sohna
लावारिस फोन

By

Published : Dec 17, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 4:16 AM IST

गुरुग्राम: सोहना के भोंडसी में बनी जिला मॉडर्न जेल में मोबाइल का खेल लगातार जारी है. पिछले 15 दिनों में ही जेल प्रशासन ने इस मामले में पांच मुकदमे दर्ज किए है. आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन और चार्जर जेल से लावारिस हालात में मिले है.

जेल में मिला लावारिस फोन

आपको बता दें कि जेल प्रशासन ने ये मुकदमें भोंडसी पुलिस थाना में दर्ज कराए गए है. भोंडसी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 42 जेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लिखित शिकायत में कहा गया है कि जेल के अंदर मिले मोबाइलों को देखने से ऐसा लग रहा है कि मोबाइल फोन किसी ने जेल की दीवार से अंदर फेंके हैं.

जेल के अंदर मिला लावारिस मोबाइल, अधिकारियों का नहीं है कोई ध्यान

जेल प्रशासन का ध्यान नहीं

हैरत की बात तो ये है कि शिकायत पर पुलिस के किसी भी आला अधिकारी का ध्यान नहीं है. ये तो हम सभी जानते हैं कि जेल को सुरक्षा का सबसे बड़ा घर कहा जाता है. अब डर इस बात का है कि यदि जेल के अंदर दीवार से अज्ञात लोग मोबाइल फोन फेंक सकते है तो फिर कोई ज्वलनशील वस्तु, हथियार भी फेंके जा सकते हैं.

ये भी जाने- रेवाड़ी के लोको हेरिटेज में आपको दिखेगी पुराने भारत की झलक, यहां मौजूद हैं विश्व प्रसिद्ध भाप के इंजन

अधिकारियों ने नहीं की पत्रकारों से बातचीत

जेल के अंदर फेंके जाने वाले मोबाइल फोन के मामले में जब मीडिया ने जेल अधीक्षक से बात करनी चाही तो उन्होंने पत्रकारों से मिलना ही मुनासिब नही समझा. वहीं इस मामले में भोंडसी थाना प्रभारी ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

Last Updated : Dec 18, 2019, 4:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details