हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

STF के हत्थे चढ़ा दो लाख का इनामी बदमाश, 4 राज्यों की पुलिस के लिए बना था सिरदर्द - बिश्नोई गैंग न्यूज

गिरफ्तार किए गए बदमाश ने दो दिन पहले सोनीपत जिले के नाहरा गांव में एक पूर्व सरपंच को गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी थी.

Two lakhs awarded gangster arrested by STF
Two lakhs awarded gangster arrested by STF

By

Published : Nov 27, 2019, 3:28 PM IST

गुरुग्रामःहरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स ने चार राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए दो लाख के इनामी बदमाश पवन उर्फ तोतला को रोहतक जिले के सांपला कस्बे से मंगलवार देर रात काबू करने में कामयाबी हासिल की है.

कई गैंग से है बदमाश का संबंध
एसटीएफ के हत्थे चढ़ा बदमाश राजू बासौदी गैंग के अलावा सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले लारेंस बिश्नोई गैंग का शॉर्प शूटर है. बदमाश राजू इसके अलावा सम्पत्त सिंह गैंग का भी सदस्य रहा है. जिसने हरियाणा,पंजाब,राजस्थान और दिल्ली में 32 वारदातों को अंजाम दिया है. जिनमें से 11 हत्या, 20 लूट और दो मामले हत्या के प्रयास के शामिल है.

STF के हत्थे चढ़ा दो लाख का इनामी बदमाश, 4 राज्यों की पुलिस के लिए बना था सिरदर्द.

गिरफ्तारी से पहले की पूर्व सरपंच की हत्या
गिरफ्तार किए गए बदमाश ने दो दिन पहले सोनीपत जिले के नाहरा गांव में एक पूर्व सरपंच को गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी थी.

आरोपी ने पुलिस को लिया रिमांड पर
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. ताकि आरोपी से पूछताछ के दौरान वारदात के समय इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार और गाड़ियों की बरामदगी के साथ-साथ दूसरे बदमाशों की भी जानकारी जुटाई जा सके.

ये भी पढ़ेंः- थाली से गायब हुए प्याज और टमाटर, दुकानदार परेशान तो जनता का बिगड़ा बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details