गुरुग्रामःहरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स ने चार राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए दो लाख के इनामी बदमाश पवन उर्फ तोतला को रोहतक जिले के सांपला कस्बे से मंगलवार देर रात काबू करने में कामयाबी हासिल की है.
कई गैंग से है बदमाश का संबंध
एसटीएफ के हत्थे चढ़ा बदमाश राजू बासौदी गैंग के अलावा सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले लारेंस बिश्नोई गैंग का शॉर्प शूटर है. बदमाश राजू इसके अलावा सम्पत्त सिंह गैंग का भी सदस्य रहा है. जिसने हरियाणा,पंजाब,राजस्थान और दिल्ली में 32 वारदातों को अंजाम दिया है. जिनमें से 11 हत्या, 20 लूट और दो मामले हत्या के प्रयास के शामिल है.