हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में 2 और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़,अमेरिकी मूल के लोगों के साथ करते थे ठगी - gurgram cm flying raid call center

सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुरुग्राम में दो फर्जी कॉल सेंटर्स का भंडाफोड़ किया है. मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है.

gurugram fake call center busted
गुरुग्राम में 2 और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़,अमेरिकी मूल के लोगों के साथ करते थे ठगी

By

Published : Dec 16, 2020, 2:18 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी में बने फर्जी कॉल सेंटर्स पर सीएम फ्लाइंग का एक्शन जारी है. इसी कड़ी में सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड ने बुधवार तड़के गुरुग्राम सेक्टर-49 स्थित स्पेज टॉवर में चल रहे दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया. दोनों कॉल सेंटरों को दो भाई चला रहे थे. कॉल सेंटर में अमेरिकी लोगों को एक हजार से पांच हजार डॉलर तक की ग्रांट्स देने के नाम पर उनसे 100 से 500 डॉलर तक की ठगी की जाती थी. आरोपी गूगल कार्ड से रुपये ऐंठते थे.

सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है. मौके से साढ़े आठ लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं. इसके साथ-साथ दो लैपटॉप और एक हार्ड डिस्क भी जब्त की गई है.

गुरुग्राम में 2 और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़,अमेरिकी मूल के लोगों के साथ करते थे ठगी

कम समय में ज्यादा रुपये कमाने के लिए खोले फर्जी कॉल सेंटर

सीएम फ्लाइंग की टीम जब कॉल सेंटर में पहुंची तो 6 लड़के और 4 लड़कियां अंग्रेजी में हेडफोन लगाकर बात कर रहे थे. ये सभी आरोपी कुछ साल पहले भी गुरुग्राम में कॉल सैन्टर्स में नौकरी कर चुके हैं. कॉल सैन्टर्स में नौकरी करने के दौरान ही इन्हें अपना कॉल सेन्टर खोलकर अधिक रुपये कमाने का आइडिया आया था.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम: विदेशियों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का हुआ खुलासा

पकड़े गए दोनों आरोपी हैं भाई

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंद्रजीत यादव ने बताया कि उनकी टीम को फर्जी कॉल सेंटर की सूचना मिली थी. इस पर टीम को तैयार कर वो सेक्टर-49 स्थित आईटी स्पेज पार्क में पहुंचे. चौथी मंजिल पर 401 और 404 पर फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था. दोनों कॉल सेंटर से दस्तावेज मांगे गए, लेकिन दस्तावेज नहीं दिखा सके. पुलिस ने मौके से अंशुल मेहता निवासी मकान नंबर 796 मीरा बाग लक्ष्मी नगर नई दिल्ली और अक्षय मेहता निवासी मकान नंबर 796 मीरा बाग लक्ष्मी नगर नई दिल्ली के रूप में हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details