गुरुग्राम: सोहना में दो सड़क हादसे हुए. सड़क हादसों में एक महिला और एक मोटर मैकेनिक की मौत हो गई. पहला हादसा उस समय घटित हुआ, जब धुनेला निवासी एक महिला सोहना से हरियाली तीज मेला देख कर अपने देवर के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस अपने घर जा रही थी.
अलवर मोड़ पर ट्रक ने महिला को कुचला
जैसे ही महिला दिल्ली अलवर मार्ग के दमदमा मोड़ के समीप पहुंची, तभी बाइक एक तेजगति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई. इस हादसे में महिला की मौत हो गई.
सोहना में हुए सड़क हादसों में दो की मौत सोहना के अंबेड़कर चौक पर मैकेनिक की मौत
वहीं दूसरा हादसा सोहना के अंबेड़कर चौक बाईपास पर हुआ. यहां मोटर मैकेनिक अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाने के लिए पलवल मार्ग पर बने एक पेट्रोल पम्प पर जा रहा था, उसी समय स्कूटी सवार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. इस हादसे में मोटर मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:-गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी, बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर से मिली AK-47
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
दोनों हादसों के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हैं. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया. पुलिस का दावा है कि दोनों ही आरोपी ट्रक चालकों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.