हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरित्र पर शक के चलते सिलबट्टे से की पत्नी की हत्या, खुद भी फंदे पर झूला - गुरुग्राम क्राइम न्यूज

गुरुग्राम में एक युवक ने अपनी पत्नी को सिलबट्टे से मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. युवक अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. पढ़ें पूरी खबर...

two death in gurugram due to suspicion of character
two death in gurugram due to suspicion of character

By

Published : Apr 5, 2020, 12:50 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. गुरुग्राम के गढ़ी हरसरू गांव में पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते पति ने पत्नी को सिलबट्टे से मारकर उतारा मौत के घाट उतार दिया और फिर वारदात के बाद युवक ने सुसाइड नोट लिखकर रसोई के अंदर फंदे से लटककर की खुदकुशी कर ली. वारदात से पहले आरोपी ने अपने 14 साल की बेटी को दूसरे कमरे में बंद कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

दरअसल शुक्रवार देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी जिसके आधार पर गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके से पुलिस को दो शव मिले. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है. पुलिस बेटी के बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है.

चरित्र पर शक के चलते सिलबट्टे से की पत्नी की हत्या, खुद भी फंदे पर झूला

मूल रूप से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी प्रमोद कुमार जिसकी उम्र 32 थीं और वो पेशे से इलेक्ट्रीशियन था. कई दिनों से लॉकडाउन के चलते प्रमोद घर पर ही था. प्रमोद की 14 वर्षीय बेटी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसके पिता को उसकी मां के चरित्र पर संदेह रहता था. जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 1300 लोगों को किया ट्रेस

पुलिस को मिला सुसाइड नोट

वहीं जब उसकी मां और पिता में झगड़ा हुआ तो बेटी ने बताया उसके पिता ने उसे कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी. उसके बाद अपनी ही पत्नी को सिलबट्टे से मार-मार कर मौत कर घाट उतार दिया. उसके बाद रसोई में जाकर उसके पिता ने भी खुदकुशी कर ली. वहीं गुरुग्राम पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें लिखा है कि उसका उसकी पत्नी का काफी समय से झगड़ा होता है और इस वजह से कदम उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details