गुरुग्राम:सोहना में शनिवार रात अलग अलग दो जगहों पर आग लगने की घटना सामने आई है. पहली घटना मोहमदपुर गुर्जर गांव में हुई, तो दूसरी घटना में धुनेला गांव के पास चलती कार में आग लग गई.
दमकल विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया की आग लगने की पहली घटना गांव मोहमदपुर गुर्जर में हुई जहां पर आग लगने से चार बिटोरे जो कि पशुओं के चारे के लिए बनाए गए थे वो पूरी तरह जलकर राख हो गए.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि दमकल विभाग द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और आसपास के कच्चे मकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया.