गुरुग्राम :पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार दोनों युवकों पर पहले से ही कई मामले दर्ज थे.
आरोपियों ने पुलिस को अपने रास्ते से हटाने के लिए कई राउंड फायर भी किए थे. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसके बाद दो आरोपियों को 11 देशी पिस्तौल और 7 कारतूस, 1 टोयोटा कार सहित गिरफ्तार किया.