गुरुग्राम:फरुखनगर में मारपीट करके गाड़ी छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 2 शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. वहीं आरोपियों से छीनाझपटी और वाहन चोरी के तीन मामलों का भी खुलासा हुआ है.
दरअसल, बीते 1 सितंबर को गांव जाटौला के अंडरपास के पास आरोपियों ने एक स्विफ्ट गाड़ी को छीनने की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. वहीं अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से पुलिस ने आरोपियों को जाटौला रेलवे अंडरपास के नजदीक से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की.