गुरुग्राम:सेक्टर- 47 के एक शराब के ठेके पर हुई लूट की वारदात में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Robbers arrested in Gurugram) है. आरोपियों की पहचान संजीत उर्फ हैप्पी और देवेंद्र के तौर पर हुई है. इन दोनों आरोपियों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोप है कि दोनो बदमाश पांच लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. इस पूरे मामले में पुलिस की टीमों ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया है.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि ये दोनों आरोपी गुरुग्राम के बख्तावर चौक स्थित वाइन शॉप से शराब खरीदा करते (Bakhtawar Chowk of Gurugram) थे. शराब की खरीदारी के दौरान इन्होंने इसी वाइन शॉप को लूटने की कहानी रच डाली इसके बाद मौका मिलते ही लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. गन प्वाइंट पर की गई लूटपाट के बाद ये दोनों आरोपी फरार हो गए थे. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए सेक्टर 31 की क्राइम यूनिट ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
एसीपी क्राइम के मुताबिक बीते शनिवार की रात को लगभग 11 बजे शराब के ठेके पर ये दोनों आरोपी आए और हथियारों के बल पर 5 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए (Liquor contract looted in Gurugram) थे. इसी दौरान लूट की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने लूट की इस वारदात को चुनौती मानते हुए तफ्तीश शुरू की तो इस वारदात की परत खुलती चली गई. अब पुलिस इन दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर लूटे गए कैश की बरामदगी करने और इनके अन्य साथियों की भी तलाश में जुट गई है.
कैसे दिया वारदात को अंजाम- दोनों बदमाश ठेके में दाखिल होते ही कैशियर पर पिस्तौल तान देते हैं और फिर कैशियर का डरा धमका कर भगा देते हैं. कैशियर और कर्मचारी जब थोड़ा हिम्मत दिखाने की कोशिश करते हैं तो बदमाश उन पर पिस्तौल तान देते हैं. एक बदमाश ने तो कैशियर पर पिस्तौल के बट से छाती पर हमला भी किया. बदमाशों ने ठेके के कर्मचारियों को डराने के लिए हवाई फायर (Firing in Gurugram) भी की. रात के समय लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. एक बदमाश ने अपने मुंह पर कपड़ा लपेट रखा था और दूसरे ने मास्क लगा रखा था.
बदमाशों द्वारा हवाई फायर करने के बाद कैशियर जान बचा कर चला गया और फिर दोनों बदमाशों ने गल्ले में से रूपए निकाल जेबों में भर फरार हो गए. लूट की ये वारदात ठेके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है की जैसे ही ठेके के अंदर फायरिंग होती है तो बाहर खड़े लोग भी जान बचाकर भागने लगते हैं.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में शराब के ठेके पर लूट, फायरिंग कर कैश ले उड़े 2 बदमाश