हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में नकली सैनिटाइजर बनाने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार - फेक सैनिटाइजर आरोपी गिरफ्तार गुरुग्राम

गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को नकली सैनिटाइजर बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक पेशे से अधिवक्ता है.

two accused arrested for making fake sanitizer in gurugram
गुरुग्राम में नकली सैनिटाइजर बनाने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 10, 2020, 10:26 PM IST

गुरुग्राम: पुलिस और ड्रग कंट्रोल विभाग ने नकली सैनिटाइजर बनाने के आरोप में एक अधिवक्ता सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार किए गए अधिवक्ता की पहचान प्रशांत भारद्वाज के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया है. पुलिस ने लक्ष्मण विहार से नकली सैनिटाइजर बनाने के सामान भी बरामद किया है.

नकली सैनिटाइजर बनाने का चल रहा है रैकेट !

पुलिस सूत्रों की मानें तो गुरुग्राम में नकली सैनिटाइजर बनाने में पूरा रैकेट काम कर रहा है. उसका भंडाफोड़ करने के लिए पुलिस ने प्रशांत भारद्वाज सहित दोनों आरोपियों को 14 दिनों तक रिमांड में लेने के लिए न्यायालय में अर्जी दाखिल की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुग्राम सेक्टर 50 थाना पुलिस को दिल्ली के राजेंद्र प्लेस स्थित एक केमिकल कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों ने जानकारी दी थी कि गुरुग्राम के साउथ सिटी 2 कॉस्मेटिक शॉप में हमारी कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट माल बेचा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: खरखौदा में अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सूचना के बाद ड्रग विभाग और पुलिस की टीम मौेके पर पहुंची और वहां से भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने कॉस्मेटिक की दुकान पर नकली सैनिटाइजर बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया.

पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर प्रशांत भारद्वाज के लक्ष्मण विहार स्थित ठिकाने पर नकली सैनिटाइजर बरामद करने के साथ प्रशांत भारद्वाज और एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. ड्रग कंट्रोलर अमनदीप चौहान का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई थी. इस मामले में सेक्टर 40 सीआईए उनके ठिकानों पर भी दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details