गुरुग्राम: पुलिस और ड्रग कंट्रोल विभाग ने नकली सैनिटाइजर बनाने के आरोप में एक अधिवक्ता सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार किए गए अधिवक्ता की पहचान प्रशांत भारद्वाज के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया है. पुलिस ने लक्ष्मण विहार से नकली सैनिटाइजर बनाने के सामान भी बरामद किया है.
नकली सैनिटाइजर बनाने का चल रहा है रैकेट !
पुलिस सूत्रों की मानें तो गुरुग्राम में नकली सैनिटाइजर बनाने में पूरा रैकेट काम कर रहा है. उसका भंडाफोड़ करने के लिए पुलिस ने प्रशांत भारद्वाज सहित दोनों आरोपियों को 14 दिनों तक रिमांड में लेने के लिए न्यायालय में अर्जी दाखिल की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुग्राम सेक्टर 50 थाना पुलिस को दिल्ली के राजेंद्र प्लेस स्थित एक केमिकल कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों ने जानकारी दी थी कि गुरुग्राम के साउथ सिटी 2 कॉस्मेटिक शॉप में हमारी कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट माल बेचा जा रहा है.