हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: तेज रफ्तार कैंटर ने साइकिल सवार 2 युवकों को कुचला, एक की हालत गंभीर - गुरुग्राम में कैंटर ने साइकिल को टक्कर मारी

गुरुग्राम के धनवापुर में साइकिल सवार दो युवकों को तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे का बाद से कैंटर चालक फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

truck crushes two youth dhanwapur village of gurugram
तेज रफ्तार कैंटन ने साइकिल सवार 2 युवकों को कुचला

By

Published : Nov 26, 2019, 7:10 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 7:26 PM IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. गुरुग्राम के धनवापुर गांव में दो साइकिल सवार युवकों को एक कैंटर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी दोनों युवक सड़क पर ही गिर गए. हादसे में एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

साइकिल सवार युवकों को कैंटर ने मारी टक्कर
दरअसल, दोनों युवक धनवापुर में ही निजी कंपनी में काम करते हैं. लंच के वक्त दोनों साइकिल से अपने दोस्त के घर खाना खाने जा रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने युवकों की साइकिल पर टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया. जहां एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़: स्कूली बच्चों ने बैंड के साथ मार्च निकाला, गुरुनानक देव जी की शिक्षा का प्रचार किया

फरार कैंटर चालक की तलाश कर रही पुलिस

जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने धनवापुर फाटक के पास कैंटर को बरामद कर लिया. जबकि कैंटर ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. बरामद किया गया कैंटर करनाल का बताया जा रहा है. पुलिस की माने तो कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है और पुलिस कैंटर के मालिक से संपर्क कर रही है. पुलिस ने जल्द ही कैंटर चालक को पकड़ने का दावा किया है.

ये भी पढ़िए:गैंगस्टर अशोक राठी हत्याकांड का CCTV आया सामने, देखें बदमाशों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम

Last Updated : Nov 26, 2019, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details