गुरुग्राम: सोहना सदर थाने के तहत आने वाले नुनेरा गांव से तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता की ओर से सोहना सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
सोहना से सामने आया तीन तलाक का मामला
पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2014 में मुस्लिम रीति रिवाज से पलवल जिले के सराय खटेला गाव के रहने वाले अहमद से कराई थी. शादी के वक्त भी उन्होंने बेटे के ससुराल वालों के दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज से खुश नहीं हुए.
दहेज कम होने पर पति ने दिया तलाक
पीड़िता के पिता ने कहा कि शादी के बाद से ही उसकी बेटी के साथ मारपीट की जा रही थी, साथ ही और दहेज देने का भी दबाव बनाया जा रहा था. जिसके बाद पीड़िता के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों को अपनी हैसियत के मुताबिक और दहेज भी दे दिया, लेकिन फिर भी ससुराल पक्ष के लोग दिए गए दहेज से खुश नहीं हुए.