गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में सोमवार रात तीन युवकों की हत्या से सनसनी फैल (triple murder in Gurugram) गई. दरअसल रविवार रात नेशनल हाइवे से सटे सेक्टर 31 के सीएनजी पंप पर अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर, ऑपरेटर और उसके एक साथी की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. बता दें कि गुरुग्राम में पिछले तीन दिनों में पांच हत्याएं हो चुकी है. वहीं इस ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस के हाथ इसलिए भी खाली नजर आ रहे हैं, क्योंकि हत्या से ठीक पहले पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे.
दरअसल दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 31 के पास बने सीएनजी पंप पर काम करने वाले तीन कर्मियों की सोमवार सुबह तीन बजे अज्ञात हमलावरों ने चाकुओं से गोद गोद कर हत्या कर दी गई. हत्या का खुलासा तब हुआ जब एक घायल व्यक्ति भागता हुआ पास के पेट्रोल पंप पर पहुंचा और वहां जा गिरा. पेट्रोल पंप कर्मियों ने पुलिस को घायल व्यक्ति की सूचना दी, जिसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि सीएनजी पंप के मैनेजर कैबिन में दो और लोगों की लाशें पड़ी मिली. एक साथ तीन लोगों की हत्या (Gurugram triple murder) के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन अपने आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची.