हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर गुरुग्राम से बिहार के लिए चली ट्रेन - गुरुग्राम प्रवासी मजदूर खबर

लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों के लिए हरियाणा सरकार ने ट्रेन चलाया है. गुरुग्राम से बिहार के खंगरिया के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 1200 प्रवासी मजदूर अपने घरों को रवाना हुए हैं.

Trains from Gurugram to Bihar for 1200 migrant laborers
Trains from Gurugram to Bihar for 1200 migrant laborers

By

Published : May 14, 2020, 10:46 PM IST

गुरुग्राम: लॉकडाउन के दौरान प्रवासी नागरिकों को हरियाणा सरकार द्वारा बड़ी राहत दी जा रही है. विशेष रेलगाड़ियों से श्रमिकों को उनके पैतृक निवास स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को दोपहर बाद 3 बजे लगभग 1200 प्रवासी यात्रियों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से बिहार के खंगरिया के लिए रवाना हुई है. ये ट्रैन अगले दिन सुबह 11 बजे खंगरिया स्टेशन पर पहुंचेगी.

बता दें कि जाने से पहले स्टेशन परिसर में गृह मंत्रालय की गाइडलाइन्स के अनुसार यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई और जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर नही आए, उन्हें ट्रेन में जाने दिया. सभी श्रमिको को जाते समय जिला प्रशासन द्वारा उनके खान पान का विशेष ध्यान रखा गया. साथ ही सभी श्रमिको को भोजन के पैकेट सहित पीने का पानी, बच्चो को चिप्स, चॉकलेट और अन्य जरूरत का सामान दिया गया.

इस कार्य में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी व सिविल डिफेंस के वालंटियरों ने अहम भूमिका निभाई. जहां एक तरफ रेड क्रॉस के वालंटियरों ने उन्हें स्टेशन परिसर में प्रवेश करते समय भोजन, पानी आदि यात्रा के लिए जरूरी सामान वितरित किया, वहीं सिविल डिफेंस वालंटियर्स ने रेल के प्रत्येक डिब्बे की खिड़की पर जाकर यात्रियों को आवश्यकतानुसार पानी की बोतले और भोजन के पैकेट वितरित किए.

ये भी जानें-पानीपतः समालखा से शराब चोरी मामले में पूर्व विधायक और जेजेपी नेता सतविंदर राणा गिरफ्तार

सभी को रेल में बिठाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा गया. विशेष ट्रेन में सवार होते समय श्रमिकों को अपने गांव व घर जाने की जहां एक ओर खुशी साफ झलक रही थी, वहीं मन के एक कोने में गुरूग्राम से जाने का मलाल भी था. काफी समय तक गुरूग्राम में रहकर आजीविका कमाने के कारण उनका इस शहर से लगाव स्वाभाविक है.

लॉकडाउन होने की वजह से उनके काम धंधे ठप हो गए थे और ऐसी स्थिति में श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने की मुफ्त व्यवस्था करने के लिए उन्होंने हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details