गुरुग्राम: रेलवे स्टेशन के पास शताब्दी ट्रेन के कंपन से साथ वाले ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के गार्ड की बोगी खुद ही चल पड़ी. गार्ड की बोगी थोड़ी दूर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई और पलट गई. हालांकि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. घटना रविवार देर रात की है, जिससे ट्रैक के आसपास कोई यात्री नहीं था, अन्यथा गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर हादसा हो सकता था. जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 1बजकर 48 मिनट पर गुडगांव रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ था.
बताया जा रहा है कि रेलवे की वैगन कार (जिसमें गाड़ियां लोड की जाती हैं) में गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास बने मारुति के यार्ड से गाड़ियां लोड की जा रही थी. इस दौरान गार्ड ने वैगन कार को लूप ट्रैक पर खड़ा किया हुआ था. ट्रेन आगे न बढ़ पाए, इसके लिए ट्रेन के नीचे ट्रैक पर पत्थर भी लगाए गए थे. इसी दौरान साथ वाले ट्रैक से शताब्दी एक्सप्रेस निकली, जिसके कारण कंपन हो गया और टायर के नीचे लगे पत्थर सरक गए और जिसके चलते वैगन कार अचानक से चल पड़ी.