हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में चेन स्नेचिंग कर रहे स्नेचर को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा - गुरुग्राम क्राइम न्यूज

गुरुग्राम में चेन स्नेचिंग मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके से काबू कर लिया है. आरोपी ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है.

snatcher in Gurugram
snatcher in Gurugram

By

Published : Nov 16, 2022, 8:31 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में चेन स्नेचिंग का मामला सामने (chain snatching in gurugram) आया है. लेकिन स्नेचर के मंसूबे उस वक्त फेल हो गए जब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया. आरोपी के कब्जे से महिला की सोने की चेन बरामद कर ली (snatcher in Gurugram) गई है. वारदात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई, जहां से पीसीआर को मौके पर बुलाया गया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में ज्वेलरी की दुकान से चोरी, बेखौफ चोर ने सोने चांदी के गहने पार किए, मामला दर्ज

दरअसल, पीड़ित महिला मुन्नी देवी सदर बाजार में सामान खरीदने के लिए आई थी. वापस जाते वक्त जब वह ऑटो का इंतजार कर रही थी तो एक युवक आया और उनके गले से सोने की चेन छीनकर भागने लगा. महिला ने शोर मचाना शुरु कर दिया. एक युवक महिला के पीछे भागने लगा. महिला ने जिला सैनिक बोर्ड के बाहर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को वारदात के बारे में बताया. तभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को मौके से काबू कर लिया.

पीसीआर के मौके पर पहुंचते ही आरोपी से पूछताछ करते हुए उससे छीनी गई चेन को बरामद कर लिया गया. फिलहाल आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details