गुरुग्राम: दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. किसान आंदोलन को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने हाईवे पर भारी बैरिकेडिंग की थी. यही कारण है कि अब गुरुग्राम सारहौल बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है. दिल्ली की ओर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
किसान करेंगे एनएच-8 ब्लॉक
दरअसल, किसानों द्वारा दिल्ली-जयपुर हाईवे एनएच-48 ब्लॉक करने के ऐलान के बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी एनएच-48 पर मोर्चा संभालेंगे.
2 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा
किसानों के साथ विभिन्न संगठनों द्वारा 12 दिसंबर को किए गए आंदोलन तेज करने के आह्वान पर जिला प्रशासन और पुलिस व्यवस्था मुस्तैद रहेगी. गुरुग्राम पुलिस और जिला प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी.
गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, देखें वीडियो कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई है. गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए तमाम तरह की एडवाइजरी और 2 हज़ार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. एसीपी हेडक्वार्टर उषा कुंडू की माने तो पुलिस की तैनाती की साथ-साथ शांति व्यवस्था भंग न हो इसके लिए खुफिया तंत्र को भी एक्टिव करके पैनी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढे़ं-गुरुग्राम: 12 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर हाइवे जाम करेंगे किसान, 60 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त