हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CCTV: गुरुग्राम में टोल कर्मी को कार के बोनट पर कई किलोमीटर तक घसीटा - गुरुग्राम

खेड़की दौला टोल प्लाजा पर एक बार फिर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. टोल प्लाजा पर टोल मांगने पर दो युवकों ने टोल कर्मी के ऊपर गाड़ी चढाने का प्रयास किया और करीब पांच किलोमीटर तक टोल कर्मी को कार से घसीटते ले गए.

सीसीटीवी में कैद टोल कर्मी को घसीटते कार चालक

By

Published : Apr 13, 2019, 8:24 PM IST

गुरुग्राम: खेड़की दौला टोल पर टोल कर्मी के साथ एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है. इनोवा गाड़ी चालक से टोल मांगने पर टोल कर्मी के ऊपर कार चढ़ा दी. कार चालक सामने खड़े टोल कर्मी को गाड़ी से टक्कर मार उसे बोनट पर 5 से 6 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए. इतने से भी गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो इस टोल कर्मी को अपनी गाड़ी में जबरन डालकर उसके साथ मारपीट की. आरोपी मानेसर के पास खाली पड़ी जगह पर टौल कर्मी को फैंक कर फरार हो गए.

सीसीटीवी में कैद टोल कर्मी को घसीटते कार चालक

इस पूरी वारदात में गनीमत रही कि टोल कर्मी की जान बच गई. यह वारदात शनिवार दोपहर करीब 1 बजे की है. आरोपी गुरुग्राम के ही हरिनगर खांडसा का रहने वाला है. इस वारदात में तीन अन्य भी आरोपी शामिल थे. टोल प्रबंधन की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details