हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, वाहनों की बारीकी से की जा रही चेकिंग - नए संसद भवन का उद्घाटन

दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह चल रहा है. ऐसे में दिल्ली बॉर्डर पर चारों तरफ सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर पर हर वाहन की चेकिंग की जा रही है.

tight security arrangements at Gurugram Delhi border
गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर पर भारी पुलिस

By

Published : May 28, 2023, 3:44 PM IST

गुरुग्राम: एक तरफ रविवार को पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया. दूसरी ओर धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में महिला महापंचायत का भी ऐलान किया गया था. जिसके चलते दिल्ली में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. दिल्ली के बॉर्डर भी सील किए गए हैं. संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर दिल्ली के चारों ओर सुरक्षा का कड़ा पहरा है. बॉर्डर पर हर सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

वहीं, गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस बैरिकेडिंग कर संदिग्ध वाहनों की जांच बारीकी से कर रही है. दिल्ली में महिला महापंचायत में भारी संख्या से दूसरे राज्यों से समर्थक पहुंच रहे हैं. समर्थकों को देखते हुए दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इस महिला महापंचायत में हरियाणा, यूपी और पंजाब समेत कई राज्यों के किसान शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: पहलवानों ने बैरिकेड तोड़ा, पुलिस ने हिरासत में लिया और फिर टेंट-तंबू हटाया

जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सिंधु-टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगा कर लोगों को हिरासत में लेना भी शुरू कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर गुरुग्राम बॉर्डर पर सख्ती और ज्यादा बढ़ा दी गई है. गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर पर भी बैरिकेडिंग कर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है. भारी सुरक्षा के बीच हर वाहन की चेकिंग की जा रही है. जिसके चलते सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. इससे आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं, माना जा रहा है कि आज शाम तक ही ऐसी स्थिति गुरुग्राम बॉर्डर पर बनी रह सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details