हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहनाः घर में घुसकर तीन युवकों ने की महिलाओं से मारपीट और चेन स्नेचींग, मामला सीसीटीवी में कैद - सोहना में घर में घुसकर महिला से मारपीट

सोहना के पटेल नगर में रहने वाले एक परिवार की महिलाओं के साथ तीन युवकों ने घर में घुसकर मारपीट और चेन स्नेचिंग की. पुलिस ने पीड़िता महिला के तहरीर पर आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Three youths assaulted a woman in sohana
सोहना में एक घर में घुसकर तीन युवकों ने की महिलाओं से मारपीट और चेन स्नेचींग

By

Published : Dec 16, 2019, 7:46 PM IST

गुरुग्राम:सोहना के पटेल नगर में रहने वाले एक परिवार की महिलाओं के साथ तीन युवकों ने घर में घुसकर मारपीट और चेन स्नेचिंग की. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को अबतक गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

घर में घुसकर युवकों ने की महिलाओं से मारपीट
पीड़िता ने बताया कि वह घर के अंदर थी. तभी तीन युवक उसके घर के दरवाजे पर आए और उसकी बेटी का नाम रखकर गाली गलौज करने लगे. जिसके बाद उसकी बेटी भागकर अपनी मां के पास गई और सारी बात बताई. जिसके बाद वह घर से बाहर आई. तीनों युवकों ने उसकी बेटी का नाम लेकर उसके साथ गाली गलौज की. तभी उनमें से एक युवक ने उसके सीने पर हाथ मारकर उसकी सोने की चेन छीन ली.

सोहना में एक घर में घुसकर तीन युवकों ने की महिलाओं से मारपीट और चेन स्नेचींग

इसे भी पढ़ें: नूंह: अस्पताल के सुरक्षाकर्मी से मारपीट, हड़ताल पर गए सैकड़ों कर्मचारी

वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
ये सारी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में देखने पर पता चलता है कि तीनों आरोपियों ने घर में लाठी - डंडे लेकर घुसे हैं और महिलाओं के साथा हाथा पाई कर रहे हैं. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जांच कर रही है.

पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी थाना पुलिस ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए धारा 399A, 354,452,323,509 और 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को काबू भी कर लिया है. वहीं पुलिस दो आरोपियों को धर-पकड़ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details