गुरुग्राम: जिला मॉडर्न जेल भौंडसी में जेल प्रशासन की तरफ से चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान जेल के अंदर से तीन मोबाइल फोन और 2 मोबाइल चार्जर बरामद हुए है. जिसकी लिखित शिकायत जेल प्रशासन भौंडसी थाना पुलिस को भेजी गई.
भोंडसी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ जेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. इससे पहले भी जिला मॉडर्न जेल के अंदर मोबाइल फोन, नशीली वस्तुएं मिलने, कैदियों की आपस मे गैंगवार होने जैसी वारदातों की वजह से कैदियों के परिजनों ने प्रदर्शन किया था.