हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: भौंडसी जेल में फिर मिले मोबाइल और चार्जर, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज - भौंडसी जेल में मोबाइल और चार्जर

भौंडसी में जेल प्रशासन की तरफ से चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान जेल के अंदर से तीन मोबाइल फोन और 2 मोबाइल चार्जर बरामद हुए हैं. इससे पहले भी जिला मॉडर्न जेल के अंदर मोबाइल फोन, नशीली वस्तुएं मिलने, कैदियों की आपस मे गैंगवॉर होने जैसी वारदातों की वजह से कैदियों के परिजनों ने प्रदर्शन किया था.

three mobile phone found in sohna jail during search operation
भौंडसी जेल में फिर मिले मोबाइल और चार्जर

By

Published : Dec 6, 2019, 7:41 PM IST

गुरुग्राम: जिला मॉडर्न जेल भौंडसी में जेल प्रशासन की तरफ से चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान जेल के अंदर से तीन मोबाइल फोन और 2 मोबाइल चार्जर बरामद हुए है. जिसकी लिखित शिकायत जेल प्रशासन भौंडसी थाना पुलिस को भेजी गई.

भोंडसी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ जेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. इससे पहले भी जिला मॉडर्न जेल के अंदर मोबाइल फोन, नशीली वस्तुएं मिलने, कैदियों की आपस मे गैंगवार होने जैसी वारदातों की वजह से कैदियों के परिजनों ने प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद: अरावली की पहाड़ियों में मिला नर कंकाल, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप के यहां था नौकर

वहीं जेल सुप्रिटेंडेंट पर कैदियों के परिजनों से अवैध उगाही करने का आरोप है. इस बात को लेकर जब ईटीवी ने जेल प्रसासन से बात करने की कोशिश की तो जेल प्रशासन ने बात करना तो दूर पत्रकारों से मिलना भी मुनासिब नहीं समझा. ऐसे में जेल प्रसासन के ऊपर सवाल उठने तो लाजमी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details