हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना में अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत - सोहना सड़क हादसा तीन की मौत

सोहना में अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में सीआरपीएफ के रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट सहित तीन लोगों की मौत हो गई है.

sohna three died road accident
sohna three died road accident

By

Published : Apr 6, 2021, 10:24 PM IST

गुरुग्राम: सोहना में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों सड़क हादसे सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर घटित हुए हैं. पहला हादसा उस समय घटित हुआ जिस समय मोटर मेकेनिक का काम करने वाले दो युवक गुरुग्राम के शिवजी नगर में बने अपने वर्कशॉप को बंद करके मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव धुनेला आ रहे थे.

जैसे ही मोटरसाइकिल सवार मजलिश उर्फ भूरा व स्लामुदीन उर्फ आलमदीन घामडोज बस स्टैंड के पास पहुंचे तभी पीछे से एक कार तेजगति में आई जिसने सामने से मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी. हादसे में घायल दोनों युवकों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं कार चालक कार को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम शुभम हत्याकांड: हथियार मुहैया करवाने वाला शख्स गिरफ्तार, अवैध हथियारों का जखीरा हुआ बरामद

फिलहाल इस मामले में भोंडसी थाना पुलिस ने मृतक युवक के चाचा राशिद के बयानों पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कार को कब्जे में लेते हुए दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

दूसरा सड़क हादसा सोहना की चुंगी नंबर एक के पास उस समय घटित हुआ जिस समय गढ़ी मुरली निवासी नरेंद्र नामक 61 वर्षीय व्यक्ति जो सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडर के पद से दो साल पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे, किसी काम से सोहना जा रहे थे.

ये भी पढ़ें-पैसों के खातिर जीजा ने साले को पत्थरों से कुचल कर उतारा मौत के घाट

नरेंद्र जैसे ही सोहना में एक नंबर के समीप पहुंचे तभी पीछे से जीप के चालक ने गाड़ी को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी. आरोपी गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

वहीं घायल नरेंद्र को स्थानीय लोगों ने सोहना के नागरिक हस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया. जहां पर चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस मामले में सोहना सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड का कुख्यात बदमाश 3 साल से पहचान छिपाकर रह रहा था गुरुग्राम में, अब ऐसे आया गिरफ्त में

ABOUT THE AUTHOR

...view details