हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: गाड़ी लूटने की नियत से कैब चालक पर जानलेवा हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार - gurugram car loot case

गुरुग्राम पुलिस ने कैब चालक को जान से मारने और उसकी गाड़ी लूटने के मामले में तीन आरोपियों को काबू किया है. तीनों आरोपी मानेसर की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं.

gurugram cab driver murder
gurugram cab driver murder

By

Published : Dec 10, 2020, 5:26 PM IST

गुरुग्राम:पुलिस ने कैब चालक को बंधक बनाने और उसे जान से मारने की कोशिश के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसीपी क्राइम की माने तो यूपी के रहने वाले दिलशाद ने पुलिस शिकायत दी थी कि तीन युवकों ने उसको जान से मारने की कोशिश की और उसकी गाड़ी को लूटकर फरार हो गए.

गाड़ी लूटने की नियत से कैब चालक पर जानलेवा हमला, देखें वीडियो

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी गुरुग्राम के मानेसर की निजी कंपनी में काम करते हैं और झज्जर में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कुलदीप नाम के शख्स ने दिलशाद की कैब को बुक किया था. उसके बाद रास्ते मे शराब पीने के बाद इन तीनों ने गाड़ी लूट की साजिश रचते हुए ड्राइवर पर चाकुओं से हमला कर दिया और उसकी गाड़ी लूटकर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढे़ं-जब तक किसानों को MSP मिलेगा, तब तक सरकार के साथ गठबंधन रहेगा- दुष्यंत चौटाला

वहीं पुलिस की माने तो ये इनका पहला अपराध है. लेकिन जिस योजनाबद्ध तरीके से पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है उससे कहीं ना कहीं पुलिस भी सकते में है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस इन तीनों की क्राइम की कुंडली को खंगालने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details