हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

3 भाइयों ने लाठियों से पीट-पीटकर की थी दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Cybercity crime

साइबर सिटी के बादशाहपुर इलाके में एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर की गई हत्या (Cyber City Badshahpur Murder Case) के मामले में पुलिस ने तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है

three-accused-arrested-for-killing-youth-in-cybercity
पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Nov 11, 2021, 1:53 PM IST

गुरुग्राम : साइबर सिटी के बादशाहपुर(Badshahpur Cyber City) इलाके में एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर की गई हत्या (Three Brothers Killed Friend Badshahpur) के मामले में पुलिस ने तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपियों पर रेप, हत्या और लूट के पहले से मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. बता दें कि मृतक हितेश की लाश को आरोपियों ने एक कट्टे में डाल कर पहाड़ के सुनसान रास्ते पर फेंक दिया था. युवक के शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई थी और शव को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी थी.

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवक हितेश खेड़कीदौला(Kherki Daula) का रहने वाला था. हितेश को मामूली विवाद में अपनी जान देनी पड़ी थी. दरअसल हितेश महिपाल विक्रम और दिनेश साथ मे शराब पी रहे थे और इसी दौरान हितेश ने बियर पीने की डिमांड की और डिमांड पूरी होती न देख हितेश झगड़ा करने लगा. एसीपी क्राइम की माने तो महिपाल विक्रम और दिनेश तीनो भाई होने के साथ साथ पेशेवर अपराधी भी है.

ये भी पढ़ें :प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की बेरहमी से हत्या, गुप्तांग पर भी तेजधार हथियार से किया वार

बस इसी रंजिश के चलते बीती 10 अक्टूबर 2021 को तीनों ने योजनाबध्द तरीके से हितेश को शराब पिला कर लाठी डंडों से पीट - पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को बोरे में डाल बादशाहपुर इलाके में फेंक दिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details