गुरुग्राम: साइबर सिटी के बादशाहपुर कस्बे में एसबीआई बैंक के बाहर खड़ी एक इनोवा कार से चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में करीब साढ़े चार लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया है.
दरअसल कार में एक महिला बैग के साथ बैठी हुई थी. महिला कार से उतरकर एक बार कार के सामने तक गई, इतने में ही घात लगाकर खड़े शातिर चोरों ने कार की दूसरी तरफ का दरवाजा खोला और बैग लेकर बड़ी आसानी से फरार हो गए.
पीड़ित के मुताबिक बैग में करीब साढ़े चार लाख रुपये थे. पीड़ित व्यक्ति एसबीआई बैंक की मनी ट्रांसफर ब्रांच चलाते हैं.