गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार-प्रसार अपनी चरम सीमा पर है. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने साइबर सिटी गुरुग्राम के एक निजी होटल में प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन कर हरियाणा की खट्टर सरकार के विकास कार्यों का बखान करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला.
'आपस में लड़ रहा है विपक्ष'
बीजेपी प्रवक्ता ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि खट्टर सरकार की नौकरियों में पारदर्शिता और विकास कार्य प्रणाली के कारण आज कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल के लोग आपस में लड़ रहे हैं.
प्रेस कॉफ्रेंस करते बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी 'हरियाणा में होगी विकास की विजय'
वहीं बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने खट्टर सरकार के 5 साल के कार्यकाल के दौरान हुआ विकास इस बार के चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा और हमारे विकास की विजय होगी. और बीजेपी अबकी बार 75 पार को पूरा कर देगी.
'बीजेपी में नहीं है परिवारवाद'
प्रेस वार्ता के दौरान परिवारवाद पर जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी में परिवारवाद नहीं है क्योंकि अब से 10 साल बाद बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे कोई नहीं जानता और यहां परिवारवाद नहीं चलता, जबकि कांग्रेस और दूसरे क्षेत्रीय पार्टियों का राष्ट्रीय अध्यक्ष आज से 10 साल बाद कौन होगा, यह सबको पता है.
'मंदी से निपटने की कोशिश कर रही है सरकार'
हरियाणा में किसानों के लिए किए गए कार्यों का भी उल्लेख करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि खट्टर सरकार की ओर से किसानों के लिए भी कई बेहतर कार्य किए गए हैं, जिससे किसानों में खुशहाली आई है और आर्थिक मंदी से निपटने के लिए भी सरकार कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें:जान जाए पर प्रचार ना जाए! राजनाथ सिंह की जनसभा में एंबुलेंस में रैली स्थल पर पहुंचे BJP उम्मीदवार