गुरुग्राम:ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस (coronavirus) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसी बीच हरियाणा के गुरुग्राम जिले से चौकानी वाली खबर सामने आई है. गुरुग्राम जिले में 65 गांव ऐसे हैं, जहां अभी तक केवल एक-एक संक्रमित ही मिला है. इसका मतलब ये है कि आज तक इन 65 गांवों में सिर्फ एक-एक पॉजिटिव केस मिला है.
ये जानकारी डोर टू डोर स्क्रीनिंग से सामने आई है. दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्वास्थ्य विभाग (gurugram coronavirus) द्वारा डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करवाई जा रही है, ताकि ये पता चल सके कि गांवों में कोरोना कितना फैल चुका है.