गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब चोर थाने के आसपास भी सेंध लगा रहे हैं. ताजा मामला बादशाहपुर से सामने आया है जहां बीती रात चोरों ने 9 दुकानों के (gurugram shops theft) ताले तोड़े हैं. चोरी की इन वारदातों को बादशाहपुर थाने से 20 मीटर की दूरी पर ही अंजाम दिया गया है. चोरों ने दो रेस्टोरेंट्स, मोबाइल शॉप और बेकरी शॉप समेत कई दुकानों में सेंध लगा लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ किया.
सावधान! हरियाणा पुलिस सो रही है, थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर 9 दुकानों में चोरी - गुरुग्राम दुकान में चोरी
गुरुग्राम में पुलिस थाने से मात्र 20 मीटर की दूरी पर चोरों ने 9 दुकानों (gurugram shops theft) के ताले तोड़े हैं. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है.
gurugram shops theft
चोरी की वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. बहरहाल हरियाणा की सबसे स्मार्ट पुलिस की आंखों तले चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस इन चोरों को कब तक पकड़ा पाती है.
ये भी पढ़ें-दिन दहाड़े महिला के गले से चेन छीनकर फरार हुए चेन स्नैचर, CCTV में कैद हुईं तस्वीरें
Last Updated : Aug 29, 2021, 9:19 PM IST