गुरुग्राम: हरियाणा में साइबर सिटी गुरुग्राम के मशहूर उद्योगपति के घर चोरी की वारदात में शामिल तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर (police arrested accused) आरोपियों के पास से लाखों के आभूषण और कीमती सामान को बरामद कर वारदात का खुलासा कर दिया. एसीपी क्राइम की मानें तो लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. साइबर सिटी गुरुग्राम में 17-A इलाके में उद्योगपति VP बजाज अपने परिवार के साथ रहते हैं.
फस्ट फ्लोर पर बजाज के बेटा और बहू रहते हैं जो कि वैष्णो देवी गए हुए थे वहीं दूसरे फ्लोर पर उद्योगपति और उनकी पत्नी सो रहे थे. उस दौरान देर रात कुछ साढ़े 3 बजे सुबह उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा की कुछ युवक उनके घर से बैग में समान भर कर फरार होने की कोशिश करने में लगे है. बस उन्होंने शोर मचा दिया और इसी आपाधापी में एक चोर को मौके से दबोच लिया.
बाकी आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए थे. लेकिन मामला संज्ञान में आते ही क्राइम ब्रांच में बाकी 2 को भी अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी किया गया समान बरामद कर वारदात का खुलासा कर दिया गया है. वही शुरुवाती तफ़्तीश में सामने आया कि नौकर रखने से पहले उसकी पुलिस वेरिफिकेशन नही करवाइ गयी थी. जिसके चलते नौकर ने कुछ दिन में घर का माहौल देखा और मौका देखते ही चोरी (theft case in cyber city Gurugram) को अंजाम दे डाला.