गुरुग्राम:सोहना के लखुवास गांव में कैनरा बैंक की शाखा में अज्ञात चोर ने बैंक के पीछे से सुरंग खोद कर चोरी की कोशिश की. चोर बैंक के अंदर सुबह करीब साढ़े तीन बजे दाखिल हुआ. वहीं ये घटना बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
मामले का खुलासा उस समय हुआ जब सुबह बैंक कर्मियों ने बैंक को खोला तो देखा कि बैंक के अंदर से बाहर तक करीब पांच फीट लंबी सुरंग खोदी हुई है, जिसकी शिकायत बैंक शाखा प्रबंधक प्रतिका प्रकाश द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज के आधर पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.