गुरुग्राम: मानेसर के सरकारी स्कूल की छात्राओं ने कुछ शरारती तत्वों के खिलाफ हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है है. उनका कहना है कि कुछ समय से कुछ शरारती तत्व उन्हें आकर स्कूल में परेशान करते हैं, स्कूल आ जाते हैं और जानवर बांध देते हैं. छात्राओं की शिकायत पर जिला प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद स्कूल की छात्राओं ने हाईकोर्ट में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.
मानेसर के सरकारी स्कूल पर शरारती तत्वों का कब्जा, छात्राओं ने हाईकोर्ट में दी शिकायत - शरारती तत्व
मानेसर के सराकारी स्कूल की छात्राओं ने शरारती तत्वों के खिलाफ हाईकोर्ट में शिकायत दी और स्कूल की सुरक्षा की मांग के साथ सीसीटीवी लगवाने को कहा.
school
डीसी ने स्कूल का लिया जायजा
जिसके बाद शनिवार को गुरुग्राम के जिला उपायुक्त अमित खत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ स्कूल का मुआयना किया और छात्राओं से बात की. डीसी ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर है और जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं स्कूल में शरारत करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. स्कूल में मौके पर पहुंची छात्राओं की माता ने भी स्कूल की सुरक्षा की मांग की और सीसीटीवी लगवाने को कहा.