गुरुग्राम: मानेसर के कासन गांव में (Kasan Village Manesar Gurugram) दीपावली की रात पूर्व सरपंच और शराब व्यापारी के परिवार पर फायरिंग की गई थी जिसमें चार लोगों की मौत (Four Person Murder Gurugram) हो गई थी. इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. केस की जांच कर रही एसआईटी ने इस वारदात में शामिल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में वारदात के मास्टरमाइंड रिंकू के पिता, साले और कुछ रिश्तेदारों ने अहम भूमिका निभाई थी.
बता दें कि दीपावली की पूजा के दौरान कासन के पूर्व सरपंच के परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. पुलिस पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वारदात के पहले इस हत्याकांड में शामिल रहे दो नाबालिग युवकों ने रेकी की थी. इन्हें एसआईटी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की मानें तो पूर्व सरपंच के घर दीपावली की रात पूरी प्लानिंग के तहत हमला किया गया था. वहीं इस मामले का मुख्य आरोपी रिंकू अब भी फरार चल रहा है. हालांकि पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
4 लोगों की हत्या के मामले में 10 लोग गिरफ्तार, पूर्व सरपंच के परिवार पर की थी फायरिंग ये भी पढ़ें :हरियाणा: पूर्व सरपंच और शराब व्यापारी के परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, 7 घायल
पुलिस की मानें तो इस हत्याकांड की मुख्य वजह 2007 में हुई रंजिश है. इतना ही नहीं इस वारदात में शामिल रहे लोग क्रिमिनल बैकग्राउंड के लोग हैं. इनकी तलाश में गुरुग्राम पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. पुलिस ने बताया कि इस पूरे हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभाने वाले 3 शार्प शूटर भी कल देर रात गिरफ्तार कर लिए गए. इन शूटर्स को पालम विहार की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इन तीनों शार्प शूटर्स की पहचान अभिषेक, संजू और साहिल के तौर पर हुई है. ये तीनों लूट, हत्या, फिरौती जैसे संगीन वारदातों को काफी समय से अंजाम देते आ रहे थे.
क्या है पूरा मामला
मानेसर के कासन गांव में दीपावली की पूजा के दौरान दिल दहला देने वाली इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था. पूर्व सरपंच और शराब व्यापारी का परिवार जब अपने घर में पूजा कर रहा था तो उसी दौरान दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी. जैसे ही गेट खुला तो दूसरी तरफ से एक बाद एक गोलियां दाग दी गई. देखते ही देखते पल भर में पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई और पूरे गांव में दहशत फैल गई. इस वारदात में शराब व्यापारी गोपाल के परिवार के करीब 6 लोग घायल हो गए थे. घायलों में 8 साल की मासूम भी थी. सभी घायलों को गुरुग्राम के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद तीन और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP