गुरुग्राम:सोहना के भोंडसी इलाके में एक महिला ने अपनी 6 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला दर्ज कराया है. महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले छठी क्लास के किशोर के ऊपर आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
सोहना में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला, छठी क्लास के किशोर पर आरोप महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि 24 तारीख को वो पानी लेने के लिए घर से बाहर गई हुई थी. जब वह पानी लेकर घर वापस लौटी तो उसने देखा कि उसकी बेटी रो रही थी.
महिला ने कहा कि बेटी से पूछने पर उसे पता चला कि पड़ोस में रहने वाले किशोर ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. 29 तारीख को जब लड़की की तबीयत खराब होने लगी, तब उसे गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराकर महिला ने पुलिस को जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: घबराएं नहीं लोग, गरीबों को कानूनी सहायता मुहैया कराएगी सरकार: सोनोवाल
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पीड़िता की हालत में सुधार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.